स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत किया गया बेलाताल एवं फुटेरा तालाब का सफाई कार्य
|
-
|
दमोह | 29-नवम्बर-2020
|
 जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर श्री तरूण राठी के मार्गदर्शन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 मिशन नम्बर वन मध्य प्रदेश के अन्तर्गत 24 नवम्बर 2020 से संचालित थीम्स अनुसार लगातार गतिविधियां की जा रही है। सीएमओ श्री कतरोलिया ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हम अंडर 100 में आने के बाद और अच्छी रैंकिंग लाना चाहते हैं इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत 24 नवम्बर को मलिन बस्ती बजरिया 4 में सफाई कार्य करा गया, 25 नवम्बर को सूखा कचरा एव गीला कचरा अलग करवाने का अभियान चलाया गया, 26 नवम्बर को बाजार क्षेत्र में डस्टविन साफ करने का अभियान चलाया गया एवं 27 नवम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय रोड की सफाई कार्य व राय चौराहा के पास डिवाइडर पर लगें पौधों की छटाई कराई गई, 28 नवम्बर को लाडन बाग कचरा प्रसंकरण केंद्र में सूखा कचरा गीला कचरा अलग अलग सेगरिकेशन का कार्य कर सफाई कराई गई। इसी प्रकार आज 29 नवम्बर 20 को थीम अनुसार बेलाताल एवं फुटेरा तालाब सफाई अभियान चलाया गया एवं घाटों की सफाई कराई गई। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी बी डी कतरोलिया, स्वास्थ अधिकारी जावेद खान, स्वच्छता पर्यवेक्षक सतीश नामदेव, वार्ड सुपरवाइजर जगदीश घारू, कल्लू कछवाहा, संजय बोहत, विष्णु साहू एवं अन्य की उपस्थिति रही।
(49 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|