आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमेप की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
|
-
|
शाजापुर | 01-दिसम्बर-2020
|
राज्य शासन के "आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश" की सतत मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिला स्तर पर सेल गठित किया है, जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह (आईएएस) को नोडल अधिकारी प्रथम तथा अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय को नोडल अधिकारी द्वितीय बनाया है। इन नोडल अधिकारियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी देकर समन्वय एवं सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी विभागीय अधिकारी समयसीमा में अपनी कार्ययोजना तैयार कर उस पर अमल करना सुनिश्चित करेंगे। नोडल अधिकारी आवंटित विभागों की प्रगति की समीक्षा प्रतिमाह 01 एवं 16 तारीख को करेंगे। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह को ग्रामीण विकास, राजस्व,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उर्जा, म.प्र. जन अभियान परिषद, स्वास्थ्य, आईटीआई, स्कूल शिक्षा, उद्यानिकी, वन, मत्स्य, उद्योग एवं श्रम विभाग आवंटित किये गये हैं। इसी तरह अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय को राजस्व, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा), एनआईसी एवं ई-गवर्नेंस, परिवहन, वेयर हाउस, आयुष, उच्च शिक्षा (लीड कॉलेज), कृषि, कृषि उपज मंडी, पशु चिकित्सा सेवाऐं एवं खनिज विभाग आवंटित किये गये हैं।
(51 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|