मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में अपील एवं विसंगतियों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा सभी जनपद सीईओ और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। शासन द्वारा स्थानीय स्तर पर मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में अपील और त्रुटियों के निराकरण के संबंध में पोर्टल पर व्यवस्था दी गई है।
शासन के प्रावधान अनुसार अपीलीय अधिकारी के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत कर सक्षम अनुमति पश्चात प्रकरणों में विसंगति, त्रुटि सुधार स्थानीय स्तर पर कराया जा सकेगा। जैसे जिस हितग्राही को हितलाभ प्रदान नहीं किया जाना था त्रुटिवश उनका आवेदन दर्ज कर दिया गया है। जिस हितग्राही की सामान्य मृत्यु थी, त्रुटिवश दुर्घटना मृत्यु दर्ज हो गई है अथवा दुर्घटना मृत्यु थी त्रुटिवश सामान्य मृत्यु दर्ज हो गई है। हितग्राही का नाम, पता या मोबाईल नम्बर गलत दर्ज हो गया है, उत्तराधिकारी का खाता क्रमांक गलत दर्ज हो गया है या गलत/त्रुटिपूर्ण उत्तराधिकारी दर्ज हो गया है, तो इन समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण किया जा सकेगा।
स्थानीय स्तर पर समस्याओं के निराकरण हेतु संबल पोर्टल पर व्यवस्था
संबल पोर्टल पर जिला कलेक्टर को दिए गए लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड पर यह सुविधा उपलब्ध है। जिला कलेक्टर के लॉगिन पर एक नया ऑप्शन जोड़ा गया है ‘हितग्राही के आवेदन में संशोधन हेतु ई-भुगतान आवेदन हटाएं‘। इस ऑप्शन को क्लिक करने पर जिस हितग्राही के आवेदन में त्रुटि/विसंगति हो, उस हितग्राही का संबल आईडी दर्ज करना होगा। जिस हितग्राही का संबल आईडी दर्ज किया जाएगा उससे संबंधित आवेदन या ईपीओ निरस्त किया जा सकेगा। जिसके लिए अपीलीय अधिकारी द्वारा अनुमोदित नोटशीट अपलोड किया जाना अनिवार्य है। यह प्रक्रिया करने से हितग्राही का आवेदन जिसमें विसंगति या त्रुटि है, पोर्टल से डिलीट हो जाएगा और पोर्टल पर नया आवेदन दर्ज किया जाना होगा।
उल्लेखनीय है कि नाम, पता, मोबाईल नम्बर सुधार के अधिकार पूर्व से ही विहित प्राधिकारी स्तर पर प्रदान किए गए हैं। विहित प्राधिकारी स्तर पर सुधार कर ईपीओ निरस्ती के लिए अपीलीय अधिकारी के अनुमोदन उपरांत अनुमोदित नोटशीट अपलोड करना होगा, तभी ईपीओ निरस्त किया जा सकेगा। इस संबंध में प्रकरण समक्ष प्रस्तुत करने के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा को अपीलीय अधिकारी घोषित किया गया है। सभी प्राधिकृत अधिकारी प्रकरण सीईओ जिला पंचायत के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।