स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह आज
|
समारोह के प्रसारण की व्यवस्था सभी नगरीय निकायों में करने के निर्देश
|
छिन्दवाड़ा | 04-दिसम्बर-2020
|
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और विभागीय मंत्री की उपस्थिति में 5 दिसंबर को दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे तक मिन्टो हॉल भोपाल में स्वच्छ सर्वेक्षण-20 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को पुरस्कृत करने के लिये स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का प्रसारण दूरदर्शन एवं वेबकास्ट के माध्यम से किया जायेगा। साथ ही एलईडी के माध्यम से जन सामान्य के लिये प्रसारण की व्यवस्था सभी नगरीय निकायों में करने के निर्देश नगरीय निकायों को दिये गये है। जिला स्तर पर नगर निगम छिन्दवाड़ा द्वारा सीधे प्रसारित इस कार्यक्रम को देखने और सुनने की व्यवस्था नागपुर रोड छिन्दवाड़ा स्थित एफ.डी.डी.आई. के सभाकक्ष में की गई है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा के आयुक्त के साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कार्यक्रम के प्रसारण के लिये एल.ई.डी. के माध्यम से निकाय कार्यालय, ज़ोन ऑफिस, सामुदायिक भवन आदि में व्यवस्था करना सुनिश्चित करें जिससे कार्यक्रम में सामूहिक उपस्थिति हो सके। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, मंत्रीगण, विधायक, गणमान्य नागरिक, सफ़ाई कर्मचारी आदि को आमंत्रित कर उनके बैठने की सुव्यवस्थित व्यवस्था करें। कार्यक्रम स्थल पर संख्या का निर्धारण उपलब्ध जगह के अनुसार करें अर्थात यदि बढ़ा परिसर हो तो 2 गज दूरी के सिध्दांत के अनुसार अधिकतम संख्या में बैठायें। इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया, प्रेस रिलीज, शहर में माईक से एनाउंसमेंट आदि द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार करें। कार्यक्रम की वेबकास्ट लिंक का ट्विटर/फेसबुक के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करें। कार्यक्रम में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिये भेजी गई लिंक के माध्यम से वार्ड टीम्स आदि के द्वारा अधिक से अधिक पंजीयन करायें। यह कार्यक्रम स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 का संकल्प कार्यक्रम होने के दृष्टिगत उन्होंने निर्देश दिये हैं कि मुख्य कार्यक्रम के प्रसारण के पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्वच्छता कर्मियों और निकाय की टीम के साथ एक संकल्प, चर्चा, रणनीति निर्धारण करने का भी आयोजन करें जिससे आने वाले समय मे इस संकल्प में निकाय को प्रगति मिल सके। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये आवश्यक स्थानीय व्यवस्था करने के निर्देश दिये है।
(44 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|