मंत्री श्री सखलेचा द्वारा 15 पीडितों को 1.73 लाख का स्वैच्छानुदान स्वीकृत
|
-
|
नीमच | 05-दिसम्बर-2020
|
प्रदेश के सूक्ष्य लघु मध्यम उद्यम एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की अनुसंशा पर स्वैच्छानुदान मद से 15 पीडितों को एक लाख 73 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। मंत्री श्री सखलेचा की अनुशंसा पर रमादेवी जोशी जावद, मोरवन की बीना बाई सालवी, जावद के राहुल राधेश्याम सालवी, सुठोली के हमराज धाकड, जावद के जगदीशचंद्र मोची को पांच-पांच हजार रूपये, भेरू घाटी जावद के जितेन्द्र कुमार तेलिया को तीन हजार रूपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है। मंत्री श्री सखलेचा की अनुशंसा पर दामखेडा बी सेक्टर कोलार रोड भोपाल की श्रीमती किरण पटेल को 20 हजार रूपये, मुरैना रोड वार्ड नम्बर 2 मेहगांव की श्रीमती उमा जैन को 20 हजार रूपये, फत्ताखेडी झांतला के कैलाशलाल पिता राधेश्याम को 20 हजार रूपये, बिचली गली जावद के मानसिह राजपूत को 20 हजार रूपये, थडोद सिंगोली के राजेन्द्र कुमार गर्ग को 20 हजार रूपये, पाटन सिंगोली के पारसमल गुर्जर को 15 हजार रूपये, जावद के मनोज बागडी को 10 हजार रूपये, बल्देव घाटी जावद के भगवानलाल लौहार को 10 हजार रूपये, खोर दरवाजा जावद के अनिल बोहरा को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
(52 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|