नीमच में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए स्टेडी सर्कल बनाया जाएगा
|
कलेक्टर श्री राजे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
|
नीमच | 05-दिसम्बर-2020
|
कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिह राजे की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें जिले में नीट व जेईई तथा विभिन्न प्रतियोगिता की तैयारी हेतु बच्चों के लिए एक स्टेडी सर्कल स्थापित करने पर विचार किया गया। अनेक प्रतिभाशाली बच्चें जो जिले के बाहर जाकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते, उन्हें एक प्लेटफार्म जिले में ही उपलब्ध कराया जा सके। इस कार्य के लिए समाजसेवी, शिक्षाविद एवं सामाजिक संगठनों को भी जोडने हेतु प्रयास किये जावेगें। बैठक में जावद विकासखण्ड में मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा 12 वीं विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए नीट व जेईई की तैयारी हेतु संचालित प्रोजेक्ट विद्या योजना की भी समीक्षा की गई। इस योजना से जावद विकासखण्ड के 16 विद्यालयों के 379 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही स्वैच्छिक रूप से सहयोग देने वाले समाजसेवी, शिक्षाविद तथा विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले संगठनों के साथ बैठक आयोजित कर अगली रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.बामनिया, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य एल.एन.शर्मा, प्राध्यापक बी.के.दानगढ, एम.एस.सलूजा, ए.डी.पी.सी. प्रलय कुमार उपाध्याय, सुनील जाधव तथा विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।
(52 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|