मंत्री श्री सखलेचा ने किया अ.भा.मजदूर संघ के कार्यालय का शुभारंभ
|
-
|
नीमच | 05-दिसम्बर-2020
|
प्रदेश के सूक्ष्म लघु उद्यम मध्यम तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को नीमच के बंगला नम्बर 60 में अ.भा.मजदूर संघ के नीमच कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री पवन पाटीदार, श्री राकेश जैन, श्री महेन्द्र भटनागर, श्री भूपेन्द्र सिह भीमावत एवं अ.भा.मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पथरोड, जिला संरक्षक श्री श्याम लाल घेघट, श्री श्याम शरण पथरोड, गौतम लौठ, श्री राधाकिशन सहारियां एवं अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
(48 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|