33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र ठंड़ी सड़क दतिया का एसटीएम दतिया द्वारा मेन्टीनेंस कार्य किये जाने के कारण 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र ठंड़ी सड़क दतिया से निर्गित 11 केव्ही सिटी नम्बर 1 फींडर, 11 केव्ही सिटी नम्बर 2 फीडर, 11 केव्ही सिटी नम्बर 3 फीडर, 11 केव्ही बस स्टैण्ड़ फीडर, 11 केव्ही हॉस्पीटल फीडर, 11 केव्ही रामसागर फीडर और 11 केव्ही सिंधवारी पंप फीडर की विद्युत सप्लाई आज 6 दिसम्बर 2020 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।
जिन क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी उनमें हरदौल मोहल्ला, गुप्ता मेडीकल, तलैया मोहल्ला, भटियारा मोहल्ला, पटवा तिराहा, किला चौक, छोटा बाजार, दारूगर की पुलिया, धमतालपुरा, बिहारी जी रोड़, भार्गव भवन, गुगौरिया धर्मशाला, तिगैलिया (छोटी), कुंजनपुरा, राव बाग, मुडि़यन का कुआं से सबंधित क्षेत्र, लाला का ताल, फिल्टर, हनुमान गढ़ी, हॉलीक्रॉस कान्वेट स्कूल, खलकापुरा, इमलीपुरा, पीताम्बरा पीठ, भैरव मंदिर, नजर बाग, राजगढ़ चौराहा, टेलीफोन एक्सचेंज, सीताराम साहू, तिगैलिया, होलीपुरा, भदौरिया की खिड़की, कुइयापुरा, जानकी निवास से संबंधित क्षेत्र, अगरबत्ती फैक्ट्री, मुक्तिधाम, गड़रिया की चौकी, माइक्रोवेव टावर, एसएएफ कालौनी, मेडीकल कॉलेज हास्टल, 29वीं वटालियन ऑफिस, एसएएफ न्यू कलेक्टर से संबधित क्षेत्र, प्रेम प्रकाश कवाडी, भैरव मंदिर चूनगर फाटकर, लक्ष्मण ताल, ईदगाह, जिला अस्पताल, गोविन्द निवास, ठंड़ी सड़क, पीजी कॉलेज, रामलला रोड़ से संबंधित क्षेत्र, पीडब्लूडी कॉलौनी, ठंड़ी सड़क, छोटा फुव्वारा, मीट मार्केट, गोड़ा मोहल्ला, नजयाई, सब्जी मंडी, किले के अंदर, खटीकों का पठला, दांतरे की नरिया, आनंद टॉकीज, बच्चूमल का मिल, भरतगढ़, रिछरा फाटक, रिछरा फाटक बाहर, मुन्नी सेठ की तलैया से संबंधित क्षेत्र, अगरबत्ती फैक्ट्र, मुक्तिधाम, गड़रिया की चौकी, माइक्रोवेव टॉवर, एसएएफ कालौनी, मेडीकल कॉलेज हास्टल, 29वीं वटालियन ऑफिर, एसएएफ न्यू कलेक्ट्रेट से संबंधित क्षेत्र और सिरोल, कुम्हेड़ी, झडि़या, भुता, महुआ, रेड़ा, वुधेड़ा, केवलारी, झिरका बागब से संबंधित क्षेत्र शामिल है।
इसी प्रकार 33/11 केव्ही उपकेन्द्र इण्डस्ट्रियल का एसटीएम दतिया द्वारा मेन्टीनेन्स कार्य किये जाने के कारण 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र इण्डस्ट्रियल से निर्गित 11 केव्ही इण्डस्ट्रियल फीडर, 11 केव्ही कोर्ट फीडर, 11 केव्ही गौतम बिहार फीडर, 11 केव्ही चिरूला फीडर, 11 केव्ही चिरूला आबादी फीडर, 11 केव्ही अंगूरी बैराज फीडर की विद्युत सप्लाई 6 दिसम्बर 2020 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे बंद रहेगी।
जिन क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी उनमें इण्डस्ट्रीज एरिया, निचरौली रोड़, आदिवासी वस्ती, वक्सी के हनुमान से संबंधित क्षेत्र, रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन रोड़, शारदा बिहार कॉलौनी, झांसी चुंगी, सर्किट हाउस, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलौनी, कलापुरम्, रावतपुरा कॉलेज, जिला न्यायालय से संबंधित क्षेत्र, पोल फैक्ट्री, गौतम बिहार कॉलौनी, दिनारा रोड़ से संबंधित क्षेत्र, चिरूला, चितुआ, लमायचा, करारी खुर्द, चोका, करारी, वाजनी, अगोरा, दुर्गापुर, निचरौली, पिसनारी से संबंधित क्षेत्र, चिरूला, चितुआ, लमायचा, करारी खुर्द, चोका करारी, वाजनी अगोरा, दुर्गापुर, निचरोल, पिसनारी, बगोर से संबंधित क्षेत्र और अंगरी बैराज से संबंधित क्षेत्र के नाम शामिल है। विद्युत सप्लाई का समय आवश्यकतानुसार घटाया बड़ाया जा सकता है।
(48 days ago)