
राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया के मार्गदर्शन में शनिवार को जिले में 30 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में वृद्धाश्रम, दिव्यांगजनों, कोरोना योद्धाओं, गरीब बच्चों को गर्म कपड़े, गरीब बच्चों को टेबलेट, पेन, पेंसिल, कॉपी, फल, बच्ची की शादी के लिए सब्जी, मास्क, अतिगरीब बेसहारा लोगों को रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टैंड में भोजन वितरण कई सामाजिक संगठनों एवं आनंदम क्लब के संभागीय समन्वयक राज्य आनंद संस्थान डॉक्टर केपी तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस पर अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, लायंस क्लब के सहयोग से जिला अस्पताल में 80 से ज्यादा नवजात शिशुओं को गर्म कपड़े, सफाई कर्मचारियों के लिए एवं समस्त स्टाफ एवं गरीबजनों के लिए 1000 मास्क अस्पताल प्रशासन इकबाल सिंह को प्रदान किए। अपर कलेक्टर ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर सफाई कर्मचारियों को एवं नगर निगम में आने-जाने वाले गरीबजनों को 2 हजार मास्क लायंस क्लब के सहयोग से सहायक आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा को प्रदान किए एवं सफाई कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप मास्क पहनाया। जागरूकता के लिए सिविल लाइन चौपाटी से दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम तक मैराथन दौड़ आयोजित की गई। सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश शाही ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया। रैली में प्रमुख रूप से प्रभारी एनएसएस प्राचार्य क्रांति मिश्रा, डीसी जन अभियान परिषद श्री गोपाल शरण सिंह, विधिक सेवा प्राधिकरण के सुभाष चौधरी ने भाग लिया। डॉक्टर केपी तिवारी द्वारा डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले सफाई कर्मचारियों का सम्मान टिकुरिया टोला में पुष्पगुच्छ और फल देकर किया गया। जिसमें शिवाकांत पांडे, आनंदम आकाश कुमार तिवारी सहयोगी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में काकी फाउंडेशन द्वारा 3 गरीब छात्रों को टेबलेट देकर उत्कृष्ट शिक्षा के लिए सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम सजीवन गौतम समिति एवं समतामूलक उजागर समाज कल्याण समिति नागौद द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समस्त डॉक्टर, नर्स बीपीएम, बीसीएम, कोरोना योद्धाओं को पुष्पगुच्छ, श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत पडरी में मोहन सिंह द्वारा गरीब बच्चों को पेन-पेंसिल एवं कॉपी का वितरण किया गया। सरभंगा वृद्धा आश्रम मझगवां में अंबुज सिंह, राजेश दीक्षित, हीरालाल पांडेय, अरुण भारती द्वारा वृद्धजनों को फल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं उनका दु:ख-सुख जानने का प्रयास करते हुए उनके साथ दिनभर का समय बिताया गया। हेम नारायण द्विवेदी द्वारा राममूर्ति की बच्ची की आज शादी के उपलक्ष्य में मंडी से सब्जी लाकर प्रदान की गई। भारत स्काउट गाइड संघ के उपाध्यक्ष श्री राकेश तिवारी, कमिश्नर एनके सिंह और पीएस अकादमी द्वारा भरहुत नगर में मास्क एवं फल वितरण कर फिट रहने के लिए सतत प्रयास करते रहने की सलाह दी गई। भट्टा बस्ती वार्ड नंबर 14 में विद्या पांडेय, पद्मधर द्विवेदी, आरएन त्रिपाठी, प्रेमशंकर भानेश ने कैंप लगाकर लोगों की समस्या निदान के लिए सुझाव दिए और उनकी समस्याएं सुनकर यथाशीघ्र जिला प्रशासन से मिलकर सहायता करने का आश्वासन दिया एवं फल, बिस्किट का वितरण किया।
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा मटहेना गांधीधाम में आदिवासी बच्चों को मास्क एवं फलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रांत महिला प्रमुख राजकुमारी शुक्ला, विभाग प्रमुख राकेश तिवारी, एवं जिला सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष आरएस त्रिपाठी द्वारा ग्राम के निवासी श्री बृजराज शर्मा, श्री राजेश सोनी शिक्षा विभाग से उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम आयोजन एवं रूपरेखा में उपसरपंच श्री रामनारायण केवट का सहयोग रहा। इसी प्रकार विभिन्न संस्थाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर विभिन्न जनपद पंचायत एवं नगर पंचायतों के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर तक लोगों के पास पहुंचकर गरीबजनों की सेवा कर लोगों को सेवा भाव के लिए प्रेरित करने का कार्य किया।