
कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कहा कि आनन्द एक अनुभूति है, जो व्यक्ति को सेवा कार्य करने के दौरान उसकी अन्तररात्मा से प्राप्त होती है। सीमित संसाधनों में जिसने सुखी और प्रसन्न रहने का मंत्र जान लिया, वहीं आनन्दमयी है। कलेक्टर श्री सिंह शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय स्वेच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर आनन्द संस्थान कटनी द्वारा स्वैच्छिक सेवियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कलेक्टर ने जिले के विभिन्न समाज सेवा के क्षेत्र में संलग्न स्वैच्छिक समाज सेवियों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड और पुष्प पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर आनन्द संस्थान के प्रमुख अनिल काम्बले, मनीषा काम्बले, बाल मुकुन्द मिश्रा, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय विभा श्रीवास्तव भी उपस्थित रहै।
कलेक्टर श्री सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सवैच्छिक सेवा दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि समाज सेवा और सेवा भाव से किसी की मदद करने और उसके दुखों में शरीक होने से आत्मिक सुख और आनंद मिलता है। त्रासदी और कठिन परिस्थितियों में लोग स्वयं सेवा कार्य से जुड़ जाते हैं और पीड़ित लोगों की पीड़ा को कम करने का प्रयास करते हैं। कलेक्टर ने कहा कि हमारा समाज एक सेवाभावी समाज है और एक दूसरे की मदद करना या पीड़ा में सहभागी होना मनुष्य का स्वभाव भी है। कटनी जिले में भी लॉकडाउन के दौरान सभी वर्गों के लोगों ने स्वैच्छिक सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होने कहा कि दीन, दुखियों, वंचित लोगों को मदद मिलती रहे, इसलिये सेवा भाव को कभी खत्म नहीं होने दें और अपनी क्षमता और सामर्थ्य के अनुसार सेवा कार्य में संलग्न रहें।
आनन्द संस्थान के जिला प्रमुख अनिल काम्बले ने शहर में आनन्द स्थल के लिये उपयुक्त जगह तलाशने और नवोदय की परीक्षाओं को देखते हुये बच्चों को नि:शुल्क ट्यूशन क्लासेस भी संचालित करने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाज स्वैच्छिक सेवियों गौमाता उपचार केन्द्र के सतीश सोनी, होप आनंद क्लब के नितेश नायक, कटनी ब्लड डोनर ग्रुप के टीनू, मुक्तिधाम जनसेवा समित के अशोक पाठक, युवा कल्याण लखापतेरी के विजय कुशवाहा, युवा जनसेवा समिति तेवरी के रविन्द्रनाथ, भगतसिंह फैन्स क्लब रोहनिया के खेमचन्द्र यादव, युवा सबेरा क्लब रीठी के शरद यादव, गौरक्षा कमाण्डो की अनीता श्रीवास, उमंग संस्था के श्याम कुमार पयासी, समन्वयक बाल मुकुन्द मिश्रा, प्राचार्य विभा श्रीवास्तव, यूनियन बैंक के विवेक खटीक, जाहिद हुसैन सिद्धिकी, ढीमरखेड़ा के पंचमलाल, आनन्द क्लब के प्रदीप कुमार पाण्डे, यूनिक आनंद क्लब की रश्मि खरे और कैमोर की स्वैच्छिक सेवी ममता यादव को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
स्वैच्छिक कार्य की दिलाई शपथ
अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस 5 दिसम्बर के अवसर पर कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वैच्छा से सेवा कार्य एवं समाज, प्रदेश, आसपास के परिवेश में स्वेच्छा से दैनिक जीवन और स्वभाव में सेवाभाव को पोषित, पल्लवित करने की शपथ दिलाई।