मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत विभिन्न स्थलों पर की गई कार्यवाही
|
-
|
कटनी | 05-दिसम्बर-2020
|
 कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में जिले में मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत गठित दल द्वारा सतत् रुप से कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। अभियान में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय, निर्माण व भण्डारण के विरुद्ध गठित संयुक्त जांच दल द्वारा कार्यवाही कर सैम्पल भी जांच के लिये प्रयोगशाला के लिये भेजे जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को संयुक्त जांच दल के द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया बरगवां स्थित गोयल इंडस्ट्रीज और नगर निगम के पास पोस्ट ऑफिस गली के सामने स्थित चांदवानी मसाला फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया। एसडीएम कटनी बलबीर रमन के नेतृत्व में तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव व खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इस दौरान गोयल इंडस्ट्रीज में खड़े मसालों का भंडारण और पिसे मसालों का निर्माण एवं पैकिंग होना पाया गया। इनमें 25 बोरी (10 क्विंटल) कीटयुक्त खड़ा धना रखा होना पाया गया, जिसे नगर निगम अमले के माध्यम से विनष्ट कराया गया। साथ ही मौके पर मिले 180 किलोग्राम जीरा डंठल को भी नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खड़ा धना, जीरा डण्ठल तथा टेस्टी मसाला नमक के नमूने लेकर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। वहीं चान्दवानी मसाला फैक्ट्री में भी संयुक्त दल द्वारा जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
(44 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|