आबकारी विभाग द्वारा दो लाख से अधिक कीमत की अवैध मदिरा जप्त
|
-
|
इन्दौर | 30-दिसम्बर-2020
|
कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी के निर्देशानुसार 30 दिसम्बर को कंट्रोलर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजीव कुमार द्विवेदी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी संतोष सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में आबकारी वृत महू के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई ।
आज महू के ग्राम नाहर खेड़ी, जामली तालाब, छपरिया नाला किनारे, गवली पलासिया व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी। आज की कार्यवाही में कुल 7 छापे में 05 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत पंजीबध्द किये गये। कार्रवाई में 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 2 हजार किग्रा महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जप्त मदिरा, महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 2 लाख 3 हजार 200 रुपए है।
आज की कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी गिरीश सिंह सिकरवार, आबकारी उपनिरिक्षक मनीष राठौर व मनोहरलाल खरे ने की।
(24 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|