जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाये जा रहे है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर चार जनवरी तक कॉमन सर्विस सेन्टर सीएससी के बीएलई एवं लोक सेवा केन्द्र ऑपरेटर द्वारा प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
आयुष्मान भारत योजना के पात्र परिवारों में सामाजिक, आर्थिक एवं जाति गणना में चिन्हित वंचित श्रेणी के परिवार तथा खाद्य विभाग के पात्रता पर्ची धारक परिवार और असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत मजदूर परिवार सम्मिलित है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद इन परिवारों के सदस्य देश के चिन्हित अस्पतालों में अपना इलाज निःशुल्क करवा सकते है। इस योजना के अंतर्गत एक परिवार में एक वित्तीय वर्ष में 5 लाख तक का केशलेस निःशुल्क इलाज किया जाता है। अधिक जानकारी एवं लाभ के लिए निःशुल्क हेल्प लाईन 18002332085 एवं 14555 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इन ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे हैं आयुष्मान शिविर
सॉची विकासखण्ड के तहत ग्राम पंचायत शाहपुर, भादनेर, अम्बाड़ी, हिनोतिया, जमुनिया, कानपोहरा, खोहा, सॉचेत तथा सेमरा में 04 जनवरी तक शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। बाड़ी विकासखण्ड के तहत ग्राम पंचायत महेश्वर, बाग पिपरिया, भारकच्छकलां, छावरा, गगनबाड़ा, घोट, गुरारिया, कामतोन तथा ग्राम पंचायत उटियाकलां में और बेगमगंज विकासखण्ड के तहत ग्राम पंचायत खजुरिया बरामद गढी, रतनहारी, कोकलपुर तथा सुल्तानगंज में 04 जनवरी तक आयुष्मान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
गैरतगंज विकासखण्ड के तहत ग्राम पंचायत भिलाड़िया, गढी, हरदौट, हिनोतिया महलपुर तथा टेकापार खोदी में एवं सिलवानी विकासखण्ड के तहत ग्राम पंचायत उचेरा जमुनिया, बम्होरी कस्बा, कुण्डाली, साईखेडा और सियरमऊ में 04 जनवरी तक आयुष्मान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी प्रकार औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के तहत ग्राम पंचायत बरखेड़ा सेतु, सेमरीकलां, नूरगंज, तजपुरा, दाहोद, धामधूसर, दिवटिया, दोब, डुंगरिया, गौहरगंज, कामतोन कानसिंया, राजमउ, सलकनी, समनापुरकला, शाहबाद तिलेंडी तथा तामोट में 04 जनवरी तक आयुष्मान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उदयपुरा विकासखण्ड के तहत ग्राम पंचायत बम्होरी, देवरी, दिघावन तथा ग्राम पंचायत नूरनगर में 04 जनवरी तक आयुष्मान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।