जनपद स्तरीय बैठकों के लिए तिथियां निर्धारित
|
-
|
झाबुआ | 02-जनवरी-2021
|
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने 15 वें वित्त के अंतर्गत वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 के लिए बीपीडीपी तथा डीपीडीपी प्लान तैयार करने के संबंध में जनपद पंचायत स्तर पर गठित आईपीपीसी तथा सेक्टरियल वर्किग ग्रुप एसडब्ल्युजी की बैठक आयोजित करने के लिए तिथियां निर्धारित की है। झाबुआ जनपद पंचायत के लिए 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, रामा के लिए 7 जनवरी को दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक, राणापुर के लिए 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, मेघनगर के लिए 8 जनवरी को दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक, थांदला के लिए 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक तथा पेटलावद जनपद पंचायत के लिए 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक बैठक होगी। जिला स्तर से बैठक के सुपरविजन के लिए सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री भूरसिंह रावत तथा जिला प्रबंधक टीआरईएफ श्री सुहेल अहमद को अधिकृत किया गया है।
(60 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|