8 दिवसीय वर्णागम कलाशिविर 4 जनवरी से
|
-
|
उज्जैन | 02-जनवरी-2021
|
कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा पारम्परिक चित्रकला के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से वर्णागम कलाशिविर का आयोजन 4 से 11 जनवरी तक अकादमी परिसर में किया जा रहा है। इस अवसर पर आमंत्रित कलाकारों द्वारा किशनगढ़ शैली में महाकवि कालिदास की प्रसिद्ध नाट्यकृति ‘विक्रमोर्वशीयम्’पर केन्द्रित चित्रांकन किया जाएगा। इस शिविर हेतु किशनगढ़ शैली के कलाकार श्री पवन कुमावत, श्री महेश कुमावत, किशनगढ़, श्री सावंतसिंह नरुका, श्री के.के.शर्मा ‘छोटू, श्री महेन्द्रसिंह सिसौदिया जयपुर को आमंत्रित किया गया है। शिविर का उद्घाटन 4 जनवरी को सायं 4 बजे वरिष्ठ चित्रकार डॉ.श्रीकृष्ण जोशी उज्जैन के मुख्य आतिथ्य में एवं संस्कृत के वरेण्य विद्वान् प्रो.केदारनाथ शुक्ल उज्जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। शिविर के अवलोकन हेतु समय प्रातः 10 से दोपहर 1.30 एवं दोपहर 2.30 से सायं 5.30 तक रहेगा।
(56 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|