जिले में हितग्राही व रोजगारमूलक कार्यो के क्षेत्र में बेहतर कार्य करें- कलेक्टर श्री सुमन
|
अग्रणी बैंक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय दो समितियों की साप्ताहिक बैठक संपन्न
|
छिन्दवाड़ा | 02-जनवरी-2021
|
 कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अग्रणी बैंक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा समिति और जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई । बैठक में बैंक संबंधी विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति की विभागवार और बैंक शाखावार विस्तृत समीक्षा की गई और शीघ्र अपेक्षित प्रगति लाने के कड़े निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने ऋण वितरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले बैंकों के शाखा प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये । कलेक्टर श्री सुमन ने सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुये कहा कि जिले में हितग्राही व रोजगारमूलक कार्यो के क्षेत्र में बेहतर कार्य करें और जिले की प्रगति उच्च स्तर पर ले जाये । उन्होंने कहा कि बैंकों से समन्वय कर पात्र हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर बैंकों को भेजे जिससे समय पर हितग्राहियों को ऋण व लाभ मिल सके । उन्होंने संबंधित विभागों को बैंक संबंधी सभी योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप पर्याप्त प्रकरण प्रेषित करने और अब तक स्वीकृत सभी प्रकरणों का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । उन्होंने निर्देश दिये कि आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट विभागों और आवेदकों को पहले से उपलब्ध कराएं । प्रकरणों के निराकरण में अनावश्यक देरी ना हो। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर ऋण योजना, स्व-सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता योजना और पशुपालन विभाग व दुग्ध संघ के अंतर्गत केसीसी वितरण की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई । उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि माह जनवरी में पशुपालक किसानों और दुग्ध योजना के पशुपालकों के अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत कर उन्हें ऋण वितरित करें और लक्ष्य पूर्ति करें । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश भंडारे, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री आर.एस.उईके, म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार, जिला प्रबंधक सर्वश्री निर्मल कुमार कटरे, सुक्कन कवड़े, शैलेन्द्र व्दिवेदी व हेमेंद्र भकने, शहरी विकास, मत्स्य, अंत्यावसायी, दुग्ध योजना और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ही सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।
(54 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|