दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु परीक्षण शिविर 5 से 7 जनवरी तक
|
-
|
निवाड़ी | 03-जनवरी-2021
|
शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री आशीष भार्गव के मार्गदर्षन में निवाड़ी जिले में भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु 5 जनवरी से 7 जनवरी 2020 तक निकायवार परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। तदनुसार नगर परिषद ओरछा में जनपद निवाड़ी की ओरछा क्षेत्र की पंचायतों के लिये 5 जनवरी 2021 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक केशव भवन नगर परिषद ओरछा में परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही जनपद पंचायत निवाड़ी की नगर परिषद निवाड़ी/तरीचरकलां के लिये 6 जनवरी 2021 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक जनपद कार्यालय निवाड़ी में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत पृथ्वीपुर की नगर परिषद पृथ्वीपुर/जेरोनखालसा के लिये 7 जनवरी 2021 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक जनपद कार्यालय पृथ्वीपुर में परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद निवाड़ी/तरीचरकलां/ओरछा/पृथ्वीपुर/जेरोन खालसा को निर्देशित किया गया है कि परीक्षण शिविर में भाग लेने हेतु पात्र दिव्यांगजनों की सूची एवं वांछित दस्तावेज पूर्व से तैयार कर लिये जायें। पात्र दिव्यांगजनों को परीक्षण शिविर में अनिवार्यत: उपस्थित कराया जाये एवं निकाय स्तर से विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार भी कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। परीक्षण शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों को उपस्थित कराने/वापिस ले जाने हेतु अपने स्तर से उक्त दायित्व संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव। ग्राम रोजगार सहायक/वार्ड प्रभारियों को दिया जाये। परीक्षण शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पृथ्वीपुर/निवाड़ी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद ओरछा की होगी। दिव्यांगजन परीक्षण शिविर में वांछित दस्तावेज हितग्राही का आवेदन पत्र ग्राम पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी से अनुशंसित हो, नि:शक्तता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत या उससे अधिक की दिव्यांगता), हितग्राही के दो फोटो, समग्र आई डी, गरीबी रेखा का कार्ड या सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड साथ लेकर आयें।
(19 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|