प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में प्रशिक्षण हेतु 10 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
|
-
|
बड़वानी | 04-जनवरी-2021
|
प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र बड़वानी में 15 जनवरी से प्रारंभ हो रहे विभिन्न प्रशिक्षणो में भाग लेने के इच्छुक युवाओं से आवेदन 10 जनवरी तक आमंत्रित किये गये है। अधिक जानकारी हेतु युवक प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र बड़वानी से या उनके मोबाइल नम्बर 6389200332, 6386901921 पर सम्पर्क कर सकते है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बड़वानी के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत संचालित यह प्रशिक्षण युवाओं को निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। साथ ही प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जायेंगे। उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिये युवाओं की न्यूनतम 18 आयु वर्ष एवं डिस्ट्रीब्यूटर सेल्समेन के लिये 10वी पास, कॉल सेन्टर एग्जीक्यूटिव के लिये 12वी पास, टेलीकॉम इन स्टोर प्रमोटर के लिये 12वी पास, फील्ड टेक्नीशियन के लिये 8वी पास होना अनिवार्य है। निःशुल्क आयोजित यह प्रशिक्षण 240 घण्टे से 435 घण्टे तक का आयोजित किया जायेगा।
(19 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|