मोहल्ला क्लास में गतिविधियों के माध्यम से आस पास के परिवेश एवं पर्यावरण की शिक्षा का अनोखा प्रयास (खुशियों की दास्तां)
|
-
|
उमरिया | 04-जनवरी-2021
|
 शिक्षक अपने विद्यार्थियों को ज्ञान देने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकों का प्रयोग करते है। कोरोना संक्रमण के कारण जब शासन के निर्देश से स्कूलों का संचालन बंद था उस दौरान मोहल्ला क्लास लगाकर जिले के मानपुर जनपद पंचायत के प्राथमिक शाला सिगुडी में पदस्थ शिक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को आस पास के परिवेश तथा पर्यावरण से अवगत करानें हेतु अनोखा तरीका ढूढ़ निकाला। शिक्षक ने सिगुडी ग्राम में पाये जाने वाले पेड़ पौधों की पत्तियां संकलित की। इसके बाद एक चबूतरे में जिन पेड़ पौधों की पत्तियां एकत्रित की गई थी, उन्हें चौखाना बनाकर लिख दिया। अब बारी थी विद्यार्थियो की। एक एक करके विद्यार्थी आते गये तथा एक एक पत्ती उठाकर संबंधित चौखाने में रखने लगे। इतना ही नही इन विद्यार्थियों को जिन पेड़ पौधों की पत्तियां रखनी थी उसके बारे में वे तीन - तीन वाक्य भी बोलते थे। इसका प्रभाव यह हुआ कि मोहल्ला क्लास में एकत्र विद्यार्थी अपने आस पास के परिवेश में पाये जाने वाले पेड पौधों के संबंध में रोचक तरीके से जानकारी प्राप्त कर ली। पपीता, कटहल, मिर्च, अमरूद, तुलसी, सीताफल, आलू, लाल भाजी आदि जैसे पेड पौधों की पत्तियों का संकलन किया गया था। प्रस्तुतकर्ता गजेंद्र द्विवेदी
(52 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|