जिले के विकास के लिए वार्षिक प्लॉन बनाएं - श्री चौहान
|
मुख्यमंत्री ने ली कलेक्टर एवं कमिश्नर की वीसी
|
मण्डला | 04-जनवरी-2021
|
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कलेक्टर एवं कमिश्नर की वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए वार्षिक प्लॉन बनाएं तथा इस प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरीय विकास एवं ग्राम पंचायतों का उपलब्ध संसाधनों के आधार पर डेवलपमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए। श्री चौहान ने गुड गवर्नेंस की परिभाषा देते हुए बताया कि समय पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ पात्र को लाभ देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कानून एवं व्यवस्था, उपार्जन, पीएम किसान योजना, सीएम किसान योजना, कोरोना तथा टीकाकरण एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। वीसी में कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, एडीएम मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी जिलों में कल्याणकारी योजनाओं एवं शासन की नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छी रैंकिंग हासिल करने के लिए प्रयासरत् रहने के निर्देश दिए। उन्होने कोरोना वेक्सीन पर चर्चा करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित लोगों को पहले वेक्सीन लगाने की कार्ययोजना बनाएं। मुख्यमंत्री ने वीसी में 9 दिसम्बर को हुई कलेक्टर, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस बैठक के पालन प्रतिवेदन पर जरूरी निर्देश दिए एवं संबंधित जिलों से पूछताछ की। श्री चौहान ने उपार्जन की विस्तृत समीक्षा करते हुए भण्डारण, परिवहन एवं भुगतान से संबंधित जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसल की सुरक्षा के लिए मौसम के अनुसार तैयारियाँ पुख्ता रखें। उन्होंने धान खरीदी में अच्छा कार्य करने वाले जिलों को बधाई भी दी। मुख्यमंत्री ने खाद्यान्न उपार्जन में अनियमितता पर संबंधितों के विरूद्ध भी एफआईआर की जानकारी ली। उन्होंने कानून व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए भू-माफिया, गुंडागर्दी, अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन, अवैध कब्जा, चिटफंड कंपनियां, सायबर क्राईम एवं मिलावट के संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने नाबालिग बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बालिका जागरूकता से संबंधित अभियान भी चलाएं। बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी जरूरी निर्देश देते हुए लगातार सुशासन की दिशा में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
(54 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|