पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मण्डला का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम
|
-
|
मण्डला | 04-जनवरी-2021
|
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मण्डला में अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के लिए म0प्र0 शासन द्वारा एकलव्य आवासीय योजना निःशुल्क संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत अध्ययनरत् क्रमशः तीन त्रि-वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों कम्प्यूटर साइंस इंजी, इलेक्ट्रिॉनिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन इंजी एवं इलेट्रिकल इंजी के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्राओं का परीक्षा परिणाम वर्ष 2020-21 में शत प्रतिशत रहा। ज्ञात हो कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 85 पॉलीटेक्निक महाविद्यालय संचालित हैं जो कि आर.जी.पी.व्ही. से संबद्ध है और उनका एक साथ विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा ली जाती है। मण्डला पॉलीटेक्निक में अध्ययनरत् छात्राएं अत्यंत गरीब तबके एवं वंचित वर्ग से आती है। संस्था प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष समस्त अंतिम वर्ष की 82 छात्राएं जिन्होंने परीक्षा दी है, वे ऑल क्लियर होकर डिप्लोमा प्राप्त कर रही हैं। इन छात्राओं में से 6 छात्राओं ने ऑनर्स, 38 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी एवं 38 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी में डिप्लोमा प्राप्त किया। इसके लिए महाविद्यालय की फेकल्टी एवं स्टॉफ प्रशंसा के पात्र हैं। संस्था प्रमुख श्री आरके परोहा ने सभी को बधाई दी है।
(52 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|