जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ
|
40 आवेदन पत्र प्राप्त
|
झाबुआ | 05-जनवरी-2021
|
 जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस जन सुनवाई में 40 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस जन सुनवाई में अपर कलेक्टर श्री बघेल, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते द्वारा आम जनता की समस्याएं सुनी गई और समस्याओं का तवरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। ग्राम कुशलपुरा के ग्रामीण ने इस जनसुनवाई में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अनुरोध किया की ग्राम में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। पुलिया के साथ-साथ सीसी रोड का भी निर्माण कराया जाए ताकि वर्षा काल में पानी खेतों में न प्रवेश कर सके और फसलों को छति से बचाया जा सके। ग्राम डुंगरा लालू के अमलियार फलिया के ग्रामीणों ने तालाब गहरी करण कराने तथा हैण्डपम्प स्थापित करने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। इसी प्रकार ग्राम नारेला के झांगर फलिया के ग्रामीणों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर तालाब निर्माण में भूमि डुब में आने पर मौआवजा दिलवाने की मांग की। पेटलावद विधायक के प्रतिनिधि ने झाबुआ से दाहोद, राणापुर से दाहोद तथा पारा से दाहोद की बस पुनः चालु करने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। इस जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा बैंक खाता पुनः चालु करने, फोती नामांतरण करवाने, राजस्व अभिलेखों में रेकार्ड दुरूस्त करने, एमपी पीएससी की परीक्षा में की गई ड्यूटी की पारिश्रमिक राशि उपलब्ध कराने, वन भूमि के पट्टे उपलब्ध कराने, बैंक से अनुदान राशि दिलाने, मजदूरी की भुगतान कराने, अवैध कब्जा हटाने इत्यादि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। अपर कलेक्टर श्री बघेल ने इस जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेज कर निर्देश दिए हैं कि वे इन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करें। सहायक कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर रामा के नेत्रहीन मुकेश पिता नाथू को कम्बल प्रदान किया। इस जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
(53 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|