बैंक मित्र प्रशिक्षण संपन्न
|
-
|
उज्जैन | 05-जनवरी-2021
|
 स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बैंक ऑफ इंडिया उज्जैन में आज से भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना एक ग्राम पंचायत एक बैंक सखी के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उज्जैन द्वारा चयनित 31 महिला उम्मीदवारों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण 30 दिसम्बर 2020 से प्रारंभ हुआ था, जिसका समापन 4 जनवरी 2021 को हुआl इन सभी की आईआईबीएफ द्वारा ऑनलाइन परीक्षा भी ली जाएगी, जो आरसेटी संस्थान में ही दिनाँक 05 जनवरी को होगीl इसमें पास होने पर ही वह अपनी ग्राम पंचायत में बैंक मित्र/बैंक साखी का काम कर सकेगीl प्रशिक्षण के समापन पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उज्जैन की जिला प्रबंधक कौशल श्रीमती छाया भार्गव, श्री धर्मेंद्र बुंदेला, संस्थान निदेशक श्री अमर चंद वर्मा ने सभी के साथ प्रमाणपत्र वितरित किएl प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री प्रवीण सक्सेना ने प्रशिक्षण के महत्व के बारे मे बताया, तथा कल की ऑनलाइन परीक्षा हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दीं तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कियाl संस्था सदस्य श्रीमती शिल्पा निगम कार्यालय सहायक कपिल वर्मा भी उपस्थित थेlइसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका उज्जैन के सहयोग से उज्जैन के समीप ग्राम नरवर भी एक आर्टिफिशल ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा हैl
(53 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|