डॉक्टर्स अब पर्चों पर हस्ताक्षर के साथ अपने नाम की सील भी लगायेंगे
|
अब पर्चो पर हिन्दी में लिखना होगा दवा लेने का तरीका
|
खण्डवा | 05-जनवरी-2021
|
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में डॉक्टर्स अस्पताल के पर्चे पर हस्ताक्षर कर अपने नाम व पदनाम की सील भी लगायें और मोबाइल नम्बर भी लिखें, ताकि संबंधित डॉक्टर का नाम मरीज को पता रहे। उन्होंने दवा वितरण केन्द्रों पर निर्धारित सभी तरह की दवाओं की निरंतर उपलब्धि सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने कहा कि आम मरीज को पर्चे पर दवाओं के नाम के साथ ओ.डी. एवं बी.डी. जैसे अंग्रेजी के कठिन शब्द समझ में नहीं आता है, इसके स्थान पर सुबह, दोपहर, शाम जैसे भी दवा लेनी हो हिन्दी में लिखें। उन्होंने कहा यह व्यवस्था प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में तत्काल लागू की जाये। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने अस्पताल के भवनों में सभी अग्निशमन यंत्रों को हमेशा अद्यतन रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सिस्टम के लिये जरूरी टंकी में पानी हमेशा वांछित स्तर तक भरा रखने के निर्देश भी दिए और कहा है कि अस्पताल के फायर अलर्ट सिस्टम का मॉक ट्रॉयल भी समय समय पर किया जायें।
(54 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|