जनसुनवाई में 53 आवेदन-पत्रों का हुआ निराकरण
|
-
|
डिंडोरी | 05-जनवरी-2021
|
 कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई में आवेदकों ने विभिन्न प्रकरणों के 53 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में विगत आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा की और उक्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई, सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। जनसुनवाई में आवेदकों ने भूमि संबंधी विवाद, सीमांकन, वेतन, निर्माण कार्य, पेंशन, बिजली, पेयजल, मजदूरी भुगतान संबंधी समस्याओं के आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। उक्त जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करना होगा।
(61 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|