शासकीय आईटीआई में 15 जनवरी को आयोजित होगा रोजगार मेला
|
मेले में आयेगी 21 कंपनियां
|
सतना | 05-जनवरी-2021
|
शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के संयोजन में आगामी 15 जनवरी को शासकीय आईटीआई कालेज बिड़ला रोड में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेला प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। रोजगार मेले में 21 कंपनियों एवं उद्योग केन्द्रों को आमंत्रित किया गया है। कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया ने बताया कि रोजगार मेले में एल एंड टी स्टील डेवलपमेंट, शिवशक्ति प्रा.लि., प्रतिभा सिंटेक्स प्रा.लि., भारतीय जीवन बीमा निगम, ग्रो फास्ट प्रा.लि., परम स्किल ट्रेनिंग ई.प्रा.लि., बजाज एलियांज इंश्योरेंस, द ई-पाई डॉट कॉम, जिज्ञासा माइक्रोफायनेन्स, तराशना माइक्रोफायनेन्स, एयरटेल पेमेन्ट बैंक, वेलस्पन इण्डिया प्रा.लि., प्रगतिशील बायोटेक, सिगनेट इण्डस्ट्रीज, एण्ड्रायड इण्डस्ट्रीज, क्रोमवेल इंजीनियरिंग लि., पॉथवे कांसलटिंग सर्विसेस, बायोकेयर, श्री इम्प्लेक्स, इण्डो फार्मा एवं अन्य कंपनियों द्वारा 5वीं से स्नातक, डिप्लोमा एवं आईटीआई के समस्त ट्रेडों के उत्तीर्ण उम्मीदवारों जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो, को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार मेले में युवक/युवतियां मूल अंकसूची एवं छायाप्रति, निवास प्रमाण-पत्र, वोटर आईडी कार्ड/आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन (यदि हो तो), नवीनतम छ: पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ उपस्थित हों। रोजगार मेले में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
(51 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|