लापरवाही बरतने वाले 11 ग्राम पंचायत पदाधिकारियों को मिला शोकाज नोटिस
|
-
|
बड़वानी | 05-जनवरी-2021
|
ग्राम पंचायत पर प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को अनिवार्यतः उपस्थित रहकर लोगो को लाभान्वित करने के निर्देश का उल्लंघन करने वाले 11 ग्राम पंचायत के 13 पदाधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी कर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी किया गया है, उसमें जनपद पंचायत बड़वानी के 8 ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत पाटी के 3 ग्राम पंचायत के पदाधिकारी सम्मिलित है। पंचायत प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत धमनई के सचिव जगदीश यादव, ग्राम पंचायत आमलियापानी के सचिव विजय चौहान, ग्राम पंचायत सजवानी के सचिव राजाराम भार्गव, ग्राम पंचायत रेहगुन के पंचायत सचिव संजय चौहान, ग्राम पंचायत बालकुआ के पंचायत सचिव श्याम डूडवे, ग्राम पंचायत तलुनखुर्द के पंचायत सचिव मुकेश सेन, ग्राम पंचायत पिपलाज के पंचायत सचिव श्रवण अवास्या, ग्राम पंचायत पिपरी के पंचायत अगरसिंह परमार, ग्राम पंचायत गोलपाटीवाड़ी के पंचायत सचिव भागीरथ धनगर एवं रोजगार सहायक इमलाल मुजाल्दे, ग्राम पंचायत गारा के पंचायत सचिव अनिल राठौर एवं ग्राम रोजगार सहायक नहारसिंह नवाड़े, ग्राम पंचायत रानीपुरा के रोजगार सहायक देवीसिंह चौहान को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।
(18 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|