रोजगार मेले में 557 आवेदको का हुआ चयन
|
-
|
राजगढ़ | 07-जनवरी-2021
|
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से बेरोजगार युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गत दिवस शासकीय महाविद्यालय ब्यावरा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में ऑनलाईन 1594 आवेदकों ने गुगल फॉर्म पर अपना पंजीयन कराया तथा 764 आवेदक रोजगार मेले में उपस्थित हुये। 19 कंपनियों द्वारा 557 आवेदकों का चयन किया गया। इनमें से 130 आवेदकों को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदाय किये गये। जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस. मीना ने बताया कि रोजगार मेले में देविका सिक्युरिटी एडं लेबर साल्युशन प्रा.लि. जयप्रकाश नगर देवास में चयनित आवेदक 110, मेजर डिजायर ओएस फार अमेजान पे जबलपुर व मेजर डिजायर ओएस फार पगार बुक जबलपुर में 62, मेजर डिजायर ओएस फार जस्ट डाइल में 02, मेजर डिजायर ओएस फार ए यु स्माल फाइनेंस बैंक में 01, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक भोपाल में 10, मदरसन सुमी इंदौर में 25, वी.सी.सी. ग्रप भोपाल में 03, फ्यूजन माईक्रो फायनेंस भोपाल में 10, ईगल सिक्युरिटि शिवपुरी में 57, गेल इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स गुना में 70, मेसर्स ओस्वाल डैनिम पीलूखेड़ी राजगढ़ म.प्र. में 64, मधुमिलन सिन्टेक्स ब्यावरा में 10, अपोलो होमकेयर लि. दिल्ली में 13, प्रतिभा सिन्टेक्स धार में 13, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र राजगढ़ में 67, भारतीय जीवन बीमा निगम ब्यावरा में 16, ग्रीफास्ट ओर्गेनिक डायमण्ड प्रा.लिमि. सागर में 20, एम.एस. सोया इंडस्ट्रीज पचोर में 04 का चयन किया गया। इस अवसर पर अंकिता प्रजापति अनुविभागीय अधिकारी ब्यावरा द्वारा किया और इस मेले में श्री के.के. ओझा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यावरा समस्त स्टॉफ श्री आर.के. गुप्ता, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय ब्यावरा, श्री अंकित रावत, जिला समन्वय ग्रामीण आजीविका मिशन समस्त स्टॉफ राजगढ़, श्री नितिन परिहार, प्राचार्य आई.टी.आई. समस्त स्टॉफ, राजगढ़ श्री श्रीनाथ दांगी, प्राचार्य आई.टी.आई. खिलचीपुर समस्त स्टॉफ सहयोग के लिये उपस्थित थे।
(59 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|