
बिजली आपूर्ति अत्यावश्यक सेवा में शामिल है। बिजली कर्मचारी, अधिकारी तकनीकी दक्षता के साथ कार्य संपादित करे। साथ ही उपभोक्ताओं के प्रति सकारात्मकता का भाव हो, तभी कंपनी एवं उपभोक्ता दोनों के प्रति हम न्यायसंगत साबित हो पाएंगे।
ये विचार मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर ने व्यक्त किए। वे धार जिले के बिजली इंजीनियरों की नए साल पर त्रिमूर्ति चैराहे स्थित परिसर आयोजित रिफ्रेशर ट्रेनिंग में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना के कारण सभी प्रभावित रहे है, नए साल में सभी मिलजुल कर समर्पित भाव से कार्य कर कंपनी को मजबूती दे, उपभोक्ताओं को श्रेष्ठ सेवादाता होने का अनुभव हो।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री एसएल करवड़िया, वक्तागण सर्वश्री प्रो. निरंजन राजपुरोहित, संजय जैन, तरूण उपाध्याय, संजय झा, तरुण गुर्जर, मुकेश यादव आदि ने कार्यालय प्रबंधन, ट्रांसफार्मर मैंटेनेंस, लाइन मैंटेनेंस, सीएम हेल्प लाइन, ग्रिड मैंटेनेंस, खरीदी, तनावमुक्ति आदि पर विचार व्यक्त किए। धार अधीक्षण यंत्री श्री जेआर कनखरे ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर एवं कार्यापालक निदेशख श्री संजय मोहासे के निर्देशन पर जिले के 50 इंजीनियरो के लिए आयोजित प्रशिक्षण में उपयोगी जानकारी दी गई, प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कर्मचारियों, अधिकारियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।