किचनशेड एवं किचन गार्डन का वर्चुअल शुभारंभ
|
-
|
धार | 07-जनवरी-2021
|
 मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अन्तर्गत कोरोना कॉल में निर्मित किचनशेड एवं किचन गार्डन का आज वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया है। जिले में 100 किचनशेड एवं 154 किचन गार्डन का निर्माण करवाया गया है जिसमें सब्जियों के पौधे लहलहाने लगे है। पूर्व में शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिये सब्जियॉ बाहर से बुलाना पड़ती थी, अब विद्यालयों में ही बच्चों को गार्डन के माध्यम से ताजी और पौष्टिक सब्जिया उपलब्ध हो सकेगी। विकासखण्ड स्तर पर भी प्रत्येक शाला जहॉ किचन शेड एवं किचन गार्डन का निर्माण किया गया है वहॉ भी वर्चुअल शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों/वरिष्ठ नागरिकगणों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोश वर्मा, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य, जिला परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा केन्द्र, जिला प्रबंधक ग्रामीण अजिविका मिशन ,अधिकारी/कर्मचारी सर्व शिक्षा अभियान मौजूद थे।
(59 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|