आज आयोजित होगा रोजगार मेला
|
-
|
खरगौन | 07-जनवरी-2021
|
 स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में आज शुक्रवार को वर्ष का पहला रोजगार मेला आयोजित होगा। इस मेले में आने वाली 40 से अधिक कंपनियां 8 हजार 188 पदों की पूर्ति करेगी। इस रोजगार मेले न सिर्फ स्थानीय कंपनियां, बल्कि जिले के बाहर व मप्र के बाहर की नामचीन कंपनियां आकर उनकी कंपनी में आवश्यकतानुरूप युवाओं को रोजगार देने के लिए उपस्थित होंगी। इस मेले में तकनीकी स्तर के रोजगार भी उपलब्ध कराएंगे। रोजगार मेले के आयोजन को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने गुरूवार को मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मेले में आने वाले युवा एक ही टेबल पर एकत्रित न हो। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में वालेंटियर बनाए जाएं, जो मेले के बारे में आवश्यक जानकारियां देते रहे। इसके अलावा अनाउंसमेंट सिस्टम भी दुरूस्त रखे, जिससे समय-समय पर कंपनियों को अलॉट किए गए रूम नंबर ओर अन्य जानकारियां उपलब्ध होती रहें। प्रभारी रोजगार अधिकारी राजपालसिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले को पेपरलेस करने की दिशा में नवाचार प्रयास किए गए है। आने वाले कंपनियों को 13 अलग-अलग कमरों में बैठाया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा, व्यापार एवं उद्योग के महाप्रबंधक एसएस मंडलोई, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। पेपरलेस करने के है प्रयास
प्रभारी रोजगार अधिकारी सिंह ने बताया कि लिंक के माध्यम से गुरूवार तक 8 हजार 888 युवाओं का पंजीयन किया गया है। पंजीकृत सभी इन युवाओं को एक युनिक आईडी प्रदान की गई है। इस युनिक आईडी के माध्यम से मेला आयोजन स्थल पर उन्हें टेबल नंबर पता चलेगा कि किस कंपनी के पास उन्हें जाना है। मेला स्थल पर 10 टेबल निर्धारित किए गए है। जहां पर अलग-अलग कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे और युवा से प्राथमिक जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके पश्चात कंपनी द्वारा गुगल सीट पर संबंधित युनिक आईडी में अपनी ओर से इंट्री दर्ज कर देंगे। इसके अलावा पृथक से प्रत्येक टेबल पर एक कर्मचारी नियुक्त होगा, जो तमाम जानकारी जुटाकर डेटा बेस भी तैयार करेगा।
(59 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|