जिला स्तरीय रोजगार मेला 20 जनवरी को
|
-
|
रीवा | 07-जनवरी-2021
|
युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आगामी 20 जनवरी को टीआरएस कालेज ग्राउण्ड में किया गया है पूर्व में यह आयोजन 15 जनवरी को होना था। राजेगार मेले में पंजीयन प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक होगा। उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आईटीआई व डिप्लोमाधारी 18 से 35 वर्ष आयु के युवक एवं युवतियां अपने शैक्षणिक योग्यता के मूल अभिलेख, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/वोटर आईडी, नवीनतम 6 पासपोर्ट फोटो, तथा रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन हो, लेकर रोजगार मेले का लाभ ले सकते हैं। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने मेले के सफल संचालन के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।
(13 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|