लालबर्रा में कन्या छात्रावास संचालन के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका की अंतिम चयन सूची जारी
|
-
|
बालाघाट | 07-जनवरी-2021
|
महिला एवं बाल विकास परियोजना बैहर, बिरसा, किरनापुर, लांजी, वारासिवनी एवं खैरलांजी में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विकासखंड स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा जारी अनंतिम चयन सूची के विरूद्ध प्राप्त दावे आपत्ति के निराकरण के बाद जिला स्तरीय समिति द्वारा अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। महिला एवं बाल विकास परियोजना लांजी के अंतर्गत मनेरी के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 में कार्यकर्त्ता के लिए कुमारी मोनिका हटिले, पौसेरा के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 में कार्यकर्त्ता के लिए कुमारी पारबती खरे, बैहर परियोजना के अंतर्गत ग्राम मुक्की के हुड्डीटोला आंगनवाड़ी केन्द्र में मिनी कार्यकर्त्ता के लिए श्रीमती प्रिता टेकाम, वारासिवनी परियोजना के अंतर्गत ग्राम लिंगमारा के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-02 में कार्यकर्त्ता के लिए श्रीमती नीतू गोंडाने एवं बिरसा परियोजना के अंतर्गत ग्राम सरईपतेरा के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यकर्त्ता के लिए कुमारी जानकी मरकाम का एवं ग्राम टिंगीपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यकर्त्ता के लिए कुमारी गणेश्वरी मेरावी का चयन किया गया है। इसी प्रकार खैरलांजी परियोजना के अंतर्गत ग्राम बेनी के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-03 में कार्यकर्त्ता के लिए कुमारी विद्या गोखले, ग्राम भानपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-02 में कार्यकर्त्ता के लिए कुमारी आरती नेवारे, पिपरिया के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 में सहायिका के लिए श्रीमती प्रियंका छिपेकर, किरनापुर परियोजना के बोड़ुन्दाकला आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए श्रीमती रंजना कनौजे, ओकासी आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए श्रीमती संगीता मोरे, बिरसा परियोजना के ग्राम लोरमी के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए श्रीमती योगिता राणा, नगर पालिका मलाजखंड के वार्ड -24 भटलई आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए कुमारी रश्मि उईके चयन किया गया है। अंतिम सूची जारी होने के दो दिन के भीतर संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया जायेगा। इस अंतिम सूची पर किसी तरह का विवाद होने पर सूची प्रकाशन के 10 दिनों के भीतर न्यायालय कलेक्टर, बालाघाट के समक्ष अपील की सकती है।
(52 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|