22 हजार 500 रुपये प्रति क्विंटल में बिकी सत्तू के सिंघाड़े की गोटी, चेहरे पर आई मुस्कान (सफलता की कहानी)
|
कटनी मण्डी में भी प्रारंभ हुआ सिंघाड़े की गोटी का विक्रय
|
कटनी | 07-जनवरी-2021
|
 किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले, इसके लिये प्रदेश शासन द्वारा जमीनीस्तर पर कई प्रयास किये जा रहे हैं। कटनी जिले में भी सिंघाड़े की गोटी का विक्रय करने वाले कृषकों के लिये स्थानीय मण्डी में विक्रय की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। जिससे किसान खुश हैं, क्योंकि उन्हें मण्डी में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही सही तौल, नगद एवं त्वरित भुगतान प्राप्त हो रहा है। गौरतलब है कि पूर्व वर्षों में जबलपुर संभाग में महज सिंघड़ा गोटी के विक्रय के लिये सिहोरा मण्डी हुआ करती थी। लेकिन अब कटनी मण्डी में भी इसका विक्रय प्रांरभ हो गया है। ग्राम कुआं, जनपद पंचायत बहोरीबंद के कृषक सत्तू बर्मन ने मण्डी समिति कटनी में जब अपने सिंघाड़े की गोटी का विक्रय किया, तो उन्हें 22 हजार 500 रुपये प्रति क्विंटल का भाव प्राप्त हुआ, जो इस सीजन का अधिकतम भाव है। इस पर कृषक सत्तू ने प्रसन्नता भी जाहिर की है। इसी प्रकार कृषक राम प्रसाद ग्राम टिकुरी बहोरीबंद को भी 21 हजार 900 रुपये प्रति क्विटल का भाव सिंघाड़े की गोटी के विक्रय में प्राप्त हुआ। इसका भुगतान इन्हें भी तत्काल नगद के रुप में मिला। जिससे वे भी प्रसन्न हैं। इतना ही नहीं कृषि उपज मण्डी समिति कटनी ने अन्य सिंघाड़ा गोटी के उत्पादकों से अपील की है कि वे भी अपनी उपज मण्डी में लायें और उसका विक्रय करें। ताकि उन्हें उनकी उपज के लिये उचित मूल्य एवं त्वरित भुगतान प्राप्त हो सके।
(49 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|