33 उपार्जन केन्द्रों पर 12 जनवरी से होगा उपार्जन स्थगित
|
-
|
कटनी | 07-जनवरी-2021
|
कटनी जिले में धान उपार्जन के लिये संचालित किये जा रहे 102 उपार्जन केन्द्रों में से 33 उपार्जन केन्द्रों में उपार्जन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इन चिन्हित 33 खरीदी केन्द्रों में एग्जिट प्रोटोकॉल के तहत 12 जनवरी से खरीदी स्थगित करने की अनुशंसा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा की गई है। इन 33 उपार्जन केन्द्रों में पंजीकृत कृषकों को शत्-प्रतिशत एसएमएस जारी किये जा चुके हैं। इसके साथ ही विक्रेता कृषकों का औसत भी 10 से कम है। जिसके बाद विक्रय हेतु शेष कृषकों को दूसरी बार एसएमएस भी जारी किया गया है। जिन 33 केन्द्रों में एग्जिट प्रोटोकॉल के तहत 12 जनवरी से खरीदी कार्य स्थगित किया जाना है, उनमें बड़वारा तहसील के रोहनिया, भजिया, भुड़सा, बसाड़ी, पठरा, अमाड़ी, देवरी खरहटा, बड़वारा, नन्हवारा सेझा, विलायतकलां, कटनी तहसील के कटनी-01, चाका कैलवारा-2, शिवराजपुर, विपणन कटनी, पहाड़ी, विपणन कटनी-2 शामिल हैं। तहसील विजयराघवगढ़ अन्तर्गत खरीदी केन्द्र कारीतलाई, विजयराघवगढ़, जिवारा, नन्हवारा अमेहटा, गौरहा, रीठी तहसील के खरीदी केन्द्र तिलगवां, बड़खेरा, पिलौंजी, बहोरीबंद तहसील में खरीदी केन्द्र सलैया कोहारी, बहोरीबंद, सलैया पटोरी, कूड़न, जुझारी, सिन्दुरसी, स्लीमनाबाद तहसील में संसारपुर और ढीमरखेड़ा तहसील अन्तर्गत कटरिया उपार्जन केन्द्र में 12 जनवरी से उपार्जन कार्य स्थगित किया जा रहा है।
(59 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|