कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत ड्राय रन सम्पन्न
|
कुल 3 केन्द्रों पर 75 स्वास्थ्य कर्मियों का रिहर्सल वैक्सीनेशन किया गया
|
खण्डवा | 08-जनवरी-2021
|
 कोविड -19 टीकाकरण के लिए शुक्रवार को खण्डवा में ड्राय रन आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान ने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कोविड -19 टीकाकरण के लिए तीन सेंटर्स पर प्रातः 9 बजे से 11 बजे के बीच ड्राय रन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह ड्राय रन कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज खंडवा, रामनगर मिडिल स्कूल व कमला नेहरू कन्या प्राथमिक शाला ट्रामा सेंटर के सामने खंडवा में आयोजित किया गया है। इन तीनों केन्द्रों पर 25-25 स्वास्थ्य कर्मियों सहित कुल 75 को कोविड-19 का रिहर्सल वैक्सीनेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि शासन की गाईड लाईन अनुसार रिहर्सल वैक्सीनेशन से पूर्व टीका लगवाने वाले व्यक्ति की स्वास्थ्य जॉच कर उसके आवश्यक दस्तावेजों की जाँच की गई। कुछ देर प्रतीक्षा कक्ष में पूरे प्रोटोकॉल के साथ बिठाकर टीका लगवाने वाले व्यक्ति को टीकाकरण केन्द्र भेजा गया। रिहर्सल वैक्सीनेशन के पश्चात लगभग आधे घंटे तक उसकी निगरानी की गई और उसके बाद घर भेजा गया। ड्राय रन के दौरान संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें इन्दौर संभाग डॉ. जी.एल. सोढी द्वारा ड्राय रन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मेडिकल कालेज खंडवा के डीन डॉ. अनन्त पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन. के. सेठिया, सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
(49 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|