19 को प्रीएम्प्लॉयमेंट एवं काउंसलिंगसेशन एवं 20 जनवरी को शासकीय
|
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मे रोजगार अवसर मेले का आयोजन
|
दमोह | 08-जनवरी-2021
|
जिला प्रशासन दमोह तथा कौशल एवं रोजगार विभाग द्वारा जिले के युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं कुशलता के आधार पर जिले, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार अवसरों से जोड़ने के लिए 19 जनवरी 2021को प्रातः 11 बजे से प्रीएम्प्लॉयमेंट एवं काउंसलिंगसेशन एवं 20 जनवरी 2021 को 11 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय दमोह मे रोजगार अवसर मेले का प्लेसमेंट ड्राइवद्ध आयोजन किया जा रहा है रोजगार अवसर मेले में युवाओं की योग्यता और कुशलता के आधार पर नियोजकों को आमंत्रित किया जाएगा, साथ ही अकुशल (un-skilled) युवा भी आवेदन कर सकेंगे। रोजगार अवसर मेले मे भाग लेने के लिए युवा ऑनलाइन गूगल फॉर्म लिंक https://qrgo.page.link/2azSk पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयोजन से पहले जिला प्रशासन एवं सीआईआई मॉडल करिअर सेंटर दमोह द्वारा प्री.इम्प्लॉयमेन्ट प्रेपरैशन एवं काउंसलिंग सत्र का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके द्वारा युवाओं के नियोजन पूर्व की जाने वाली तैयारी जैसे सीवी, रेस्यूम तैयार करना, साक्षात्कार प्रक्रिया, ड्रेसिंग सेन्स आदि की तैयारी भी करवायी जाएगी जिससे युवा चयन प्रक्रिया मे बेहतर प्रदर्शन कर पाए। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया सभी प्रतिभागी 18 से 30 वर्ष तक के अकुशल, 5वी, 8वी, 10वी, 12वी, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, इंजीनियरिंग स्नातक, एवं स्नातकोत्तर युवा आवेदन कर सकते हैं। आगामी समस्त रोजगारोन्मुखी गतिविधियों मे आवेदको की योग्यता के आधार पर ही नियोजकों को आमंत्रित किया जाएगा।
(15 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|