कोरोना वायरस से जंग के बीच जिले में कोविड वेक्सीन का ड्राय रन संपन्न
|
-
|
कटनी | 08-जनवरी-2021
|
कोरोना वायरस से जंग में आज कटनी जिले में 3 स्थानों पर जिला चिकित्सालय कटनी, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में कोविड वेक्सीन का ड्राय रन संपन्न किया गया। तैयारियों हेतु 3 कक्ष लिये गये जिसमें वेटिगंरूम, टीकाकरण कक्ष, आब्जर्वेशन रूम लिये गये 5 वेक्सीनेशन आफीसरों द्वारा ड्राय रन संपन्न कराया गया।
कोरोना वैक्सीन ड्राय रन के लिये जिला चिकित्सालय कटनी में 30 हितग्राहियो को चिन्हित कर उनका पंजीयन किया गया था। जिनको कोविन पोर्टल के माध्यम से एसएमएस भेजा गया, जिसमे टीकाकरण की तारीख एवं स्थल के बारे मे जानकारी दी गई। डाय रन प्रातः 9 बजे प्रारंभ किया गया, जिसमे प्रथम वैक्सीन आफीसर के द्वारा उनके हाथ धुलाकर एवं मास्क लगवाकर सूची से नाम मिलान किया गया। मिलान के पश्चात ही उन्हें वेटिंग रूम मे भेजा गया, जहाँ वैक्सीन आफीसर 4 तैनात थे, उनके द्वारा बारी बारी से टीकाकरण हेतु हितग्राहियो को वैक्सीन रूम मे भेजा जा रहा था। वैक्सीन रूम वैक्सीन आफीसर 2 के द्वारा सर्वप्रथम उनके आईडी से मिलान कर पोर्टल मे पंजीयन किया गया। पंजीयन होने पश्चात उन्हे वैक्सीनेटर आफीसर के पास वेक्सीन लगाया गया तथा 4 मुख्य संदेश की जानकारी दी गई और उन्हें आब्जर्वेशन रूम भेजा गया। जहां वेक्सीन आफीसर 5 द्वारा 30 मिनिट तक रोक कर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तत्काल प्रबंधन ईकाई से मिलने की जानकारी दी गई और प्रबंधन ईकाई के मोबाइल नंबर भी दिये गये। आधा घंटे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं होने पर हितग्राहियों को भेजा गया।
(48 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|