
आयुक्त भोपाल संभाग श्री कवींद्र कियावत ने राजगढ़ जिले की तहसील खिलचीपुर व जीरापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई में खामिया कमी पाए जाने पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार को 7 दिन में व्यवस्था ठीक करने की हिदायत दी। लोकसभा केंद्र का काम ठीक नहीं पाए जाने पर निरीक्षण न करने के लिए जिला प्रबंधक को जिम्मेदार ठहराते हुए 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, एस.डी.एम. सुश्री नेहा साहू, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।
संभाग आयुक्त द्वारा तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार व नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बस्ता खुलवा कर प्रकरण देखे। एक नामांतरण के प्रकरण को मामूली कारण के आधार पर निरस्त करने पर उन्होंने गहन नाराजगी प्रकट करते हुए, कहा कि सीमांकन, नामांतरण एवं बंटवारे के प्रकरणों में किसानों को परेशानी ना हो इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्होंने परिसर में गंदगी पर भी नाराजगी प्रकट की। आयुक्त द्वारा तहसीलदार श्री अशोक सेन को 10 दिन की समयसीमा में सभी व्यवस्थाएं ठीक करने की हिदायत दी। संभाग आयुक्त द्वारा लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री को भी बिल्डिंग का मेंटेनेंस करने के भी निर्देश दिए।
लोकसेवा केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रबंधक लोकसेवा केंद्र अनुपस्थित पाए गए। आयुक्त द्वारा निरीक्षण न करने के लिए जिला लोकसेवा प्रबंधन तथा तहसीलदार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला लोकसेवा प्रबंधन के विरुद्ध 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। आयुक्त द्वारा रिकॉर्ड रूम, नकल शाखा सहित संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया।
एस.डी.एम. कार्यालय का निरीक्षण भवन को आकर्षक स्वरूप देने के निर्देश
संभाग आयुक्त द्वारा एस.डी.एम. कार्यालय खिलचीपुर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि एस.डी.एम. कार्यालय भवन को रंगाई-पुताई कर आकर्षक स्वरूप प्रदान करें। इसके लिए जरूरत पड़े तो जनभागीदारी का भी सहारा ले। उन्होंने कहा के भवन के बंद कमरों को उपयोगी बनाया जाए तथा बरांडे में बैठे स्टांप विक्रेताओं को व्यवस्थित किया जाए, परिसर में बाहरी लोगों द्वारा किए गए दरवाजे को बंद किया जाए।
आम नागरिकों की शिकायतें सुनी
आयुक्त ने खिलचीपुर प्रवास के दौरान स्थानीयजन की समस्याएं सुनी। लोगों ने सीमांकन व नामांतरण के संबंध शिकायतें की। आयुक्त द्वारा मौके पर ही तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि ग्राम देहरा के नागरिकों ने मांग की, कि उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। आयुक्त द्वारा राजगढ़ से खाद्य अधिकारी को बुलाकर देहरा के ग्रामीणजनों को तत्काल राशन देने के निर्देश दिए।
जीरापुर पहुंचकर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया
जिला प्रवास के दौरान आयुक्त श्री कविंद्र कियावत ने जीरापुर तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने जीरापुर में एस.डी.एम., तहसीलदार व न्यायालय, कार्यालय आदि का निरीक्षण किया और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसी क्रम में आयुक्त द्वारा माचलपुर, छापीहेड़ा, नायब तहसीलदार कार्यालयों का भी निरीक्षण किया।