
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के दिशा निर्देशन में जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्रताधारियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए जिलेभर में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से प्रतिदिन बड़ी संख्या में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जा रहे हैं। छिंदवाड़ा जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य 14 लाख 85 हजार 772 है, जिनमें से 6 जनवरी 2021 तक कुल 5 लाख 83 हजार 366 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और पात्रताधारियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया लगातार जारी है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य संपादित किया जा रहा है। पात्रताधारी अपने निकटतम लोकसेवा केन्द्र एवं सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शुल्क 30/-रूपये प्रति कार्ड पात्र हितग्राहियों से लेने का प्रावधान है। आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु योजना के पात्र परिवार को 2011 जनगणना (एस.ई.सी.सी. डेटा) में सूचीबद्ध , संबल योजना में शामिल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पर्ची (बी.पी.एल. राशन कार्ड) धारक होना चाहिए। योजना के पात्र परिवारों को सूचीबद्ध सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार का प्रावधान है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुशील राठी ने जानकारी दी है कि आयुष्मान कार्ड न हो तो घबराएं नहीं, बल्कि "कॉमन सर्विस सेंटर" या निकटतम लोक सेवा केन्द्र में जाकर पात्रता की जांच करायें और अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज - आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे - समग्र आई. डी. आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या अन्य कोई सरकारी फोटो पहचान पत्र अपने साथ अवश्य लेकर जाएं।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राठी ने बताया कि जिला अस्पताल में पात्र मरीज के भर्ती होने पर हितग्राही को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है, जो कि जिला अस्पताल में स्थापित आयुष्मान कक्ष में बनाया जाता है। जिले में 03 निजी अस्पताल- आनंद अस्पताल, नाहर अस्पताल एवं आरोग्यम अस्पताल आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं। पात्रताधारी हितग्राही इन अस्पतालों में जाकर आयुष्मान भारत निरामयम योजना का लाभ ले सकते हैं।
आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत 12 दिसंबर से 06 जनवरी 2021 तक अमरवाड़ा में 39020, बिछुआ में 17770, चौरई में 37149, छिन्दवाड़ा में 24052, हर्रई में 30940, जुन्नारदेव में 24070, मोहखेड में 25202, परासिया में 38004, पांढुर्णा में 34719, सौसर में 33136 और तामिया में 18900 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
पात्र हितग्राहियों से अपील - प्रभारी सीएमएचओ डॉ. सुशील राठी ने जिले के सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर अथवा लोक सेवा केन्द्र में आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जायें और आयुष्मान कार्ड बनवाकर शासकीय एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क कैशलेस उपचार प्राप्त कर जीवनभर की स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ उठाएं।