
जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में आज शासकीय सुभाष हायर सेकेण्डरी स्कूल बुरहानपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। यह मेला प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार रोजगार मेला में लगभग 1300 युवक/युवतियों ने भाग लिया, पंजीयन हेतु 06 काउंटर बनाये गये, जिसके माध्यम से 1079 का पंजीयन हुआ। मेला में 14 कम्पनियों ने सहभागिता की। जहां 934 आवेदको का निम्नानुसार पदों जैसे-एरिया मेनेजर, सेल्समेन, सेल्स एक्जिककेटिव, वेल्डर, हेल्पर, मशीन आपरेटर, ऐजेन्सी मेनेजर, सुपरवाईजर आदि पर प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया, जिसकी जानकारी निम्नानुसार है।
मारूती सूजुकी मोटर्स प्रा.लि. गुजरात 04, भारतीय जीवन बीमा निगम बुरहानपुर 124, रिलाईन्स लाईफ इंश्योरेंस प्रा.लि. बुरहानपुर 24, नवशक्ति बॉयोंक्राप कैयर साईस प्रा.लि. इंदौर 62, ऐलटोज प्रा.लि. लुधियाना पंजाब 112, डीडीयूजीकेवाय ड्रिमवीयर एजूट्रेक प्रा.लि. इंदौर 88, नवभारत फर्टिलाइजर, प्रा.लि. इंदौर 41, नवकिशन बायो प्लांट जलगांव 35, शिवशक्ति वायोटेक प्लांन इन्दौर 13, बिरला सन लाईफ इंश्योरेंस, बुरहानपुर 51, क्यूक फोर्स सिक्योरिटी सर्विसेस प्रा.लि औरंगाबाद 221, आईसेक्ट खण्डवा 06, एल एण्ड टी कन्सट्रकसन अहमदाबाद 69, महिमा फायर्स (अषोका फाइन्सपन) खरगोन 84 शामिल है।
आयोजित मेले में उद्योग विभाग एवं नगर निगम द्वारा 52 आवेदकों को, कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र, आरसेटी, सेडमेप द्वारा 432 आवेदकों को स्वरोजगार स्थापित करने के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई। शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय द्वारा मेले के माध्यम से व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई वितरित की गई।
मेला में लगाये गये स्टॉलो का कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कैलाश वानखेडे, अनुविभागीय अधिकारी श्री के आर बडोले, आयोजन के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान, शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक उद्यानिकी विभाग इंदौर श्री डी.आर. जाटव, जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलोटे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुमन कुमार पिल्लई, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविंद्र महाजन, जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री सरिता स्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। रोजगार मेला में जिला रोजगार कार्यालय एवं म.प्र.डे राज्य कौशल विकास विभाग के कर्मचारियों की मुख्य भुमिका रही।