रोजागर मेले के माध्यम से युवाओ को रोजगार से जुडने के सुनहरें अवसर
|
-
|
उमरिया | 10-जनवरी-2021
|
जिले के बेरोजगार युवाओं को प्रदेश में एवं प्रदेश के बाहर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 17 जनवरी 2021 को स्थानीय शासकीय रणविजय महाविद्यालय उमरिया में प्रातः 10.00 बजे से शायं 4.00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 5वी, 8वी, 10वी, 12वी. स्नातक, स्नातकोत्तर, आई.टी.आई. पालीटेकनिक उत्तीर्ण योग्यता प्राप्त युवाओं को विभिन्न कपनियों के माध्यम से रोजगार उनकी योग्यता अनुसार उपलब्ध कराया जायेगा। महाप्रबंधक उद्योग विजय शुक्ला ने बताया कि रोजगार मेले में मशीन आपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, बीमा एजेन्ट, फील्ड आफीसर, मैकेनिक आपरेटर से संबंधित कंपनियों के भाग लेने की संभावना है। रोजगार मेले के माध्यम से युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पंजीयन हेतु गूगल शीट तैयार की जाकर सभी जनपद पंचायतों, नगरपालिका, ग्राम पंचायत स्तर पर भेजी गई है। जो युवा इस मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करना चाहते है वे गूगल शीट के करा सकते है लिंक https:èèdocs-google-comfèormsèdè1L38FIrtOMg के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते है। brv18j8LzbcUXQTCaGatcsJfD4Mb&2Mèedit\usp¾drivesdk में 17 जनवरी 2021 को आयोजित मेले में उपस्थित होकर अपनी इच्छा और योग्यता अनुसार कंपनी, संस्था प्रतिनिधियों से संपर्क कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में उपस्थित युवाओं को कोविड-19 के अंतर्गत सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। अतः सभी युवा अनिवार्य रूप से मास्क लकाकर ही रोजगार मेला परिसर में प्रवेश करेंगे।
(49 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|