एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
|
-
|
शाजापुर | 10-जनवरी-2021
|
 विधि विभाग, जवाहरलाल नेहरु स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शुजालपुर द्वारा गत दिवस को ग्राम रिछोदा में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय शिविर का आयोजन सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार स्थापित लॉ क्लिनिक के अंतर्गत किया गया। विधि के छात्रों द्वारा इस शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को जानने हेतु उनसे चर्चा की गई और उनके यथा संभव समाधान बताए गए। तहसील विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष अपर सत्र न्यायाधीश श्री रूपम वेदी के मुख्यातिथ्य एवं श्री बलबीर सिंह राजपूत, सरपंच, रिछोदा की अध्यक्षता में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। न्यायाधीश श्री वेदी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में समाज के वंचित वर्ग के लिए शासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी, बालकों को यौन शोषण से बचाने के लिए निर्मित पॉक्सो एक्ट के बारे में बताया गया। विधि विभागाध्यक्ष ऋतु त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में बताया कि अधिकारों की जानकारी के अभाव में जनता उनका उपयोग नहीं कर पाती है। इस वृहत उद्देश्य को लेकर विधि पाठ्यक्रमानुसार विधि के छात्रों के लिए विधिक साक्षरता व सहायता शिविर आयोजित किया जाता है, जिससे छात्रों को समाज में फैली विसंगतियों का ज्ञान होता है और विधि का व्यावहारिक ज्ञान उन्हें मिल पाता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में सरपंच श्री राजपूत ने कहा कि ग्राम वासियों के लिए यह आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है, इससे उनकी विधिक समस्याओं का निवारण हुआ है। ऐसे आयोजन समय समय पर करवाये जायेंगे। पूर्व प्राध्यापक डॉ. काज़ी एस. रहमान ने भी अपने संस्मरण सुनते हुए ग्रामीण जनों को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में शिक्षा की भूमिका पर चर्चा की। ग्राम पंचायत की और से अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। मुख्य कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. संजय मिश्रा ने किया, अतिथि परिचय श्री कृष्णवल्लभ विश्वकर्मा ने दिया और आभार प्रदर्शन श्री राजकुमार साहू ने किया। इस शिविर में सामाजिक सरोकारों का निर्वाह करते हुये ग्रामवासियों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, इसमें 25 यूनिट रक्तदान किया गया। इसका संचालन श्रीमती जया माहेश्वरी एवं उनके स्टॉफ द्वारा किया गया। साथ ही टी. बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत श्री राजेश पाण्डे और श्री शिवनारायण पाटीदार द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को टी. बी. रोग से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में विधि विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा बालविवाह और दहेज़ की समस्या पर प्रभावी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। शिविर के सफल संचालन में तहसील विधिक सहायता समिति के सचिव श्री राजकुमार थवानी, वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वश्री जितेंद्र गुरेनिया, दिनेश व्यास, अतुल मिश्रा सचिव बार एसोसिएशन का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर के आयोजन के लिये प्राचार्य डॉ. कुसुम जाजू द्वारा शुभकामनायें दी गयी।
(50 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|