
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि जहां नारी का सम्मन होता है वहां देवताओं का वास होता है। नारी का सम्मान होगा तो संस्कृति का भी उत्थान होगा तथा जिस परिवार में नारी का सम्मान नहीं है उस परिवार में लक्ष्मी के रूप में धन का वास नहीं होगा।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र रविवार को दतिया में गहोई घर्मशाला में महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत् पीसी एवं पीएनडीटी संवेदीकरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ गृह मंत्री ने कन्या पूजन एवं सरस्वती पूजन से किया।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जहां शासकीय आयोजनों एवं कार्यक्रमों का शुभारंभ कन्या पूजन से किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेको योजनाएं संचालित की है। पंचायतों नगरीय निकायों एवं अन्य क्षेत्रों में भी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदाय कर विभिन्न पदों के माध्यम से समाज में सेवा करने का अवसर प्रदाय किया है जो बेहतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन पर माँ, महात्मा और परमात्मा का का विशेष प्रभाव पड़ता है। माँ को ब्रम्हा, विष्णु एवं महेश के रूप में देखा जाता है। बेटा, बेटी के लिए मां से बढ़ा कोई चिन्तक नहीं होता है। माँ की आराधना करने एवं सम्मान देने से इन तीनों के एक साथ दर्शन होने के साथ आर्शीवाद भी प्राप्त होता है। गृह मंत्री ने कहा कि दतिया को मातृ शक्ति के रूप में पहचाना जाता है। दतिया में जहां माँ पीताम्बरा पीठ, खैरी वाला माता, बड़ी माता और रतनगढ़ वाली माता भी है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत् बालिकाओं एवं महिलाओं को लाभान्वित किया जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 10 प्रकरणों में लाड़ली लक्ष्मी योजना के 10, मेद्यावी छात्रा पुरस्कार योजना के तहत् 11 बालिकाओं को लाभान्वित किया। कार्यक्रम के शुरू में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविन्द उपाध्याय ने आयोजन के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए जिले में महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जागरूक रथ को चलाकर किया रवाना
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने बेटी, बचाओ, बेटी पढ़ाओं के कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करने कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु जागरूक रथ को स्वयं चलाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में श्रीमती सेवंती भगत, श्रीमती मीनाक्षी कटारे, सुश्री क्रांति राय ने राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्त्किरण की दिशा में किए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, श्री विपिन गोस्वामी, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्री अतुल भूरे चौधरी, श्री गिन्नी राजा परमार, श्री राहुल राजा, श्री संतोष लश्करी, श्री जीतू कमरिया, श्री प्रणव ढेंगुला, श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, श्रीमती कुमकुम रावत, नेहा रजक, श्रीमती सुलक्षणा गांगोटिया, श्री प्रवीण पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे।