
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विगत दिवस शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में दतिया मण्ड़ी प्रांगण पहुंचकर 3 करोड़ 91 लाख की लागत से बने आईपीडीएस योजना अंतर्गत् बने 33/11 केव्ही 5 उपकेन्द्र का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नागरिकों एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि उपकेन्द्र बन जाने के बाद आसपास के निवासियों को विद्युत सुविधा मिलने में काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम दतिया को स्मार्ट सिटी के तहत् पूरे शहर को बिजली की रोशनी से चमका देंगे जिससे बाहर से आने वाले लोगों को दतिया की अलग ही पहचान दिखेगी। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते है कि पूरे प्रदेश में दतिया की पहचान अलग ही हो यानि हम दतिया को नम्बर एक बनाना चाहते है इसके लिए शिक्षा का क्षेत्र एवं स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सभी क्षेत्रों में दतिया की अलग पहचान होगी।
कार्यक्रम के दौरान विद्युत विभाग के मध्य क्षेत्र प्रबंधक श्री सुधीर शर्मा शहर में हो रहे विद्युत संबंधी कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है कि दतिया शहर एवं आस-पास के लोगों को बेहतर ढंग निरंतर से बिजली उपलब्ध हो सके।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, कलेक्टर श्री संजय कुमार के अलावा सर्वश्री बल्ले रावत, विपिन गोस्वामी, योगेश सक्सैना, सतीश यादव, भरत यादव, राहुल राजा, जीतू कमरिया, प्रशांत ढेंगुला, डॉ. रामजी खरे, आशराम, मुकेश यादव, पंकज गुप्ता, मुल्लू उपाध्याय, विजय झण्ड़ा गुरू, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती कुमकुम रावत,, सहायक यंत्री श्री संदीप अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।