आईटीआई प्लेसमेंट ड्राइव में 94 प्रशिक्षार्थियों का चयन
|
-
|
जबलपुर | 10-जनवरी-2021
|
 जिला प्रशासन एवं संचालनालय कौशल विकास से प्राप्त निर्देशानुसार आज शासकीय आदर्श आईटीआई जबलपुर में सुजुकी मोटर्स गुजरात हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। ड्राइव में लगभग 160 प्रशिक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमे से 94 प्रशिक्षार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया है। जिनकी जॉइनिंग जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगी। अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने युवाओं के प्लेसमेंट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगामी सप्ताह में प्रतिदिन प्लेसमेंट ड्राइव कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोडऩे हेतु निर्देश दिये हैं। ड्राइव के दौरान कंपनी प्रतिनिधियों के साथ प्राचार्य टी.के. नन्दनवार, जोनल टीपीओ ललित डेहरिया के साथ टीपीओ राजेश पटेल, नवीन मिश्रा, आशुतोष शर्मा, त्रिपुरारी कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
(50 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|