एनआरआई डे के अवसर पर अप्रवासी इंदौरियों से किया गया "स्वच्छता संवाद"
|
-
|
इन्दौर | 10-जनवरी-2021
|
 नगर निगम इंदौर द्वारा एनआरआई डे के अवसर पर गत दिवस अप्रवासी इंदौरियों से "स्वच्छता संवाद" कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, पूर्व पार्षद श्री दिलीप शर्मा, संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, मिस इंडिया फिटनेस-2019 मुक्ता सिंह, श्री ऋषिकेश नांदेडकर, श्री अजित परमार, पूजा सिसौदिया परमार अप्रवासी इंदौर की उपस्थिति में विदेशों में निवासरत 10 अप्रवासी इन्दौरियों (श्री मितेश बोहरा, सिलीकॉन वेली केलिफोनिया, पल्लवी दुबे ऑस्ट्रेलिया, श्रीमती अर्चना नागर पटेल क्लेवरलेंड, ओहिया यू्.एस., श्रीमती प्रीति यू.एस., श्री निलेश व्यास टेक्सास, श्रीमती सुरभि सराफ चायना, सुश्री शौखी एवं सोनू महाजन बेलजियम, श्री सोनानी एवं नव्यान देवडा केलिफोनिया, श्री अजय महाजन-अनुराधा महाजन यू.एस. एवं श्री हर्षित दुबे यू.एस.ए.) से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता संवाद किया गया। मंच पर उपस्थित अप्रवासी भारतियों को सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। साथ ही स्वच्छता चैम्पियन का सम्मान किया गया। मिस इंडिया फिटनेस मुक्ता सिंह व पंख फिटनेस ग्रुप द्वारा जुम्बा डांस प्रस्तुत किया गया व इन्दौरी आर्टिस्ट द्वारा स्वच्छता बैंड ऑन विल्स के माध्यम से लाइव रैप सायफर परफारमेंस किया गया।
(10 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|