रोजगार मेले में 198 अभ्यर्थियों का चयन
|
-
|
मण्डला | 11-जनवरी-2021
|
 जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेला का आयोजन 9 जनवरी को शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में किया गया। इस मेले में प्रतिष्ठित कम्पनियों ने भाग लेकर बेरोजगारों का चयन किया। इस मेले के मंचीय कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा अभ्यर्थियों को कहा गया कि उन्हें अपनी क्षमता के अनुसार का रोजगार का चयन करना चाहिए। यह कम्पनियाँ आपके लिये रोजगार के अवसर लाई है इन अवसरों का लाभ लेना चाहिए। एडीशनल एस.पी. गजेन्द्र कंवर द्वारा अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती की प्रकिया के बारे में जानकारी देते हुए भर्ती के मापदण्ड के बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ. टी.पी मिश्रा द्वारा अपने विचारों को व्यक्त किया तथा डॉं. एस.के. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिये मार्गदर्शन दिया। रोजगार अधिकारी एल.एस. सैयाम के द्वारा बताया गया कि रोजगार मेले में 357 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ तथा विभिन्न कम्पनियों द्वारा 198 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर किया गया। इस कार्यक्रम में श्री वास्कले जिला महाप्रबधंक जिला उद्योग व्यापार केन्द्र एवं जिला श्रम अधिकारी जितेन्द्र मेश्राम, शासकीय आई.टी.आई प्राचार्य आर.एस.वरकड़े, पुनीत कुशराम, राजेश सरोते, एन.आर.एल.एम. से निलेश दुबे तथा महिला पॉलीटेक्निक से के.पी.सिंगौर, ओ.पी. साहू, प्रशांत निखारे शामिल हुए। वर्षा गायकवाड, रेखा चौरसिया एवं अनुपम श्रीवास्तव इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन आनंद मसीह द्वारा किया गया है।
(46 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|