
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में विभागों के समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को विभागीय लंबित पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन और समाधान ऑनलाईन में लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी जिला अधिकारियों को आगामी तीन माह में उनके कार्यालय में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण जिला पेंशन अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के सभी सेवानिवृत्ति लाभों, पेंशन तथा कर्मचारियों के समय वेतनमान और एरियर्स संबंधी लंबित प्रकरणों का भी निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री भार्गव ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में जानकारी लेते हुए जिले के सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ सहित संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए वैक्सीनेशन के दौरान सभी प्रोटोकॉल का पालन किए जाने के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री भार्गव ने मिलावट से मुक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नियमित दुकानों की जॉच कर खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर परीक्षण कराने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद खान, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय उपाध्याय सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।