जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगी पेसा मोबेलाईजर की नियुक्ति
|
-
|
बड़वानी | 12-जनवरी-2021
|
शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत पेसा गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु मोबेलाईजर्स की नियुक्ति की जाना है जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय से स्वीकृत कार्य योजना अनुसार अनुसूचित क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष सहायता मद अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं निष्पादन हेतु जिले की सभी 409 ग्राम पंचायतों में एक-एक ग्राम सभा पेसा मोबेलाईजर का चयन किया जायेगा। पंचायत प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री मुकेश वर्मा ने बताया कि ग्राम सभा मोबेलाईजर चयन के लिये न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता हायर सेकण्डरी होकर स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 01 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। किसी ग्राम पंचायत में हायर सेकण्डरी उत्तीर्ण अभ्यर्थी नही होने की स्थिति में हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा भी आवेदन किया जा सकता है। ग्राम सभा मोबेलाईजर के चयन हेतु आवेदन पत्र 18 जनवरी 2021 तक संबंधित ग्राम पंचायत में प्रस्तुत किया जा सकता है। ग्राम पंचायत द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की निर्धारित प्रक्रिया अनुसार मेरिट सूची बनाकर 30 जनवरी 2021 को प्रकाशित की जायेगी। ग्राम पंचायत द्वारा जारी अंतरिम सूची पर 06 फरवरी तक दावा आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी। प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात 22 फरवरी को चयन की अंतिम सूची जारी की जायेगी। चयनित अभ्यर्थियों को ग्राम पंचायत द्वारा चयन/नामांकन आदेश 01 वर्ष के लिए जारी किया जायेगा। नामांकित ग्राम सभा मोबेलाईजर ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत के नियंत्रण में कार्य संपादित करेंगे। नियुक्त मोबेलाईजर द्वारा ग्राम सभा आयोजन में सहयोग, ग्राम सभा में जनता की सहभागिता करवाना, ग्राम सभा आयोजन की सूचना/मुनादी करवाना, ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण, बेसलाईन सर्वे, मिशन अन्त्योदय सर्वे एवं अन्य सर्वे में सहयोग करना, ग्राम पंचायत अंतर्गत समस्त अभियानों का प्रचार-प्रसार एवं वातावरण निर्माण कर सहयोग करना, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवासों की गुणवत्ता एवं प्रगति आदि का कार्य एवं समय-समय पर वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी आदेशों का पालन किया जायेगा। ग्राम सभा मोबेलाईजर की नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई रूप से कार्य आधारित 2500/- रूपये नियत मासिक प्रोत्साहन राशि पर एक वर्ष की अवधि हेतु की जायेगी।
(8 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|